उत्तराखंडराष्ट्रीय

अकादमी के कई और अफसर से एसआईटी करेगी पूछताछ

rubi chodharyदेहरादून : एलबीएस अकादमी मसूरी के फर्जी आईएएस प्रकरण में रविवार को एसआईटी ने अब तक हुई पूछताछ और जांच की समीक्षा की। इस दौरान एसआईटी ने कई ऐसे लोगों को चिन्हित किया जिनसे पूछताछ होनी है। सोमवार को अकादमी खुलने पर एसआईटी फिर पूछताछ में जुटेगी। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान अकादमी का जो अधिकारी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से लाइजनिंग कर रहा था, उसकी तलाश की जा रही है। क्योंकि उस वक्त राष्ट्रपति के प्रोग्राम और उनके साथ फोटो खिंचवाने जो भी लोग गए उन्हें लाइजनिंग ऑफिसर ने ही भेजा था। उससे इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा मुख्य गेट और अन्य जगहों पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस और अन्य एजेंसियों के लोगों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है। ताकि उनसे पूछताछ हो सके। इसके अलावा फोटो में जो लोग रूबी के दाएं-बाएं और आगे-पीछे खड़े थे उनसे भी पूछताछ की तैयारी है। साथ ही कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ होगी। राष्ट्रपति के दौरे की जानकारी किसे-किसे और कब-कब दी गई इसको लेकर भी पूछताछ की जाएगी।
आज जमानत याचिका दायर करेगी रूबी
फर्जी आईएएस प्रकरण में जेल में बंद रूबी चौधरी सोमवार को अपनी जमानत के लिए सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। वकील राजीव जैन ने बताया कि रूबी से एसआईटी पूरी पूछताछ कर चुकी है। उसने अब तक की जांच में पुलिस का सहयोग किया है। रूबी के 164 के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में उसे जेल में रखने का कोई औचित्य नहीं बनता। वह अब जेल से बाहर आकर केस को किसी तरह से प्रभावित नहीं कर सकती है। जेल में लगातार वह बीमार रह रही है। वे अदालत में इसी आधार पर रूबी को जमानत देने की याचिका दायर करेंगे।

Related Articles

Back to top button