ऋषिकेश : चारधाम यात्रा के लिए महाराष्ट्र से तीर्थयात्रियों का पहला दल रविवार को ऋषिकेश पहुंचा। यहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यात्री दल मिनी बस से चारधाम के लिए रवाना हो गया। चारधाम यात्रा मंगलवार से शुरू हो रही है। यात्रा को लेकर उत्साहित महाराष्ट्र दाहिसर से रविवार को 18 तीर्थयात्रियों का दल ऋषिकेश पहुंचा। दल में शामिल लोग आपस में नाते रिश्तेदार हैं। सभी यात्रियों ने बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया उसके बाद बस से जय बदरी-केदार के उद्घोष के साथ चारधाम यात्रा के लिए रवाना हो गए। दल में शामिल रामजी भाई का कहना है कि 21 को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुल रहे हैं। इसलिए वे लोग रविवार को दल के साथ रवाना हुए हैं। ताकि कपाट खुलते ही मां गंगा और यमुना के दर्शन कर सकें। इसके बाद 24 को भगवान केदार बाबा और 26 अप्रैल को भागवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि दल के सदस्यों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने बेहतर काम किया है। इसलिए सभी यात्रियों को यहां यात्रा के लिए आना चाहिए। यात्रियों का ट्रैवल एजेंसी के लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
यात्रा के पहले दल में ये लोग रहे शामिल
रामजी भाई सिरोया, हंशा सिरोया, रतिभाई सिरोया, लाभू सिरोया, मधु सिरोया, नंदू सिरोया, व्रती रामनी, पुष्पा दुहाट, पारूल दुहाट, मंजू गोधानी, जयाबेन, सेहुल मोदी, पिंकी मोदी, संस्कृति मोदी, मंजूबेन शाह, समीर दोसी, चेदना दोसी सभी निवासी महाराष्ट्र दोहिसार ईस्ट।
10 1 minute read