तनाव भगाने के लिए गधों से मेल-मिलाप कर रहे लोग
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/Untitled-14-copy-20.png)
लंदन : ब्रिटैन में गधों की मदद से दी जाने वाली थेरेपी पॉपुलर हो रही है। इंग्लैंड के डेवन में मौजूद डंकी सैंक्चुअरी में कैंसर से पीड़ित रहे बच्चे और मानव तस्करी के शिकार लोगों को गधों के जरिए थेरेपी दी जा रही है। वहीं, अमेरिका में न्यूयॉर्क से 130 किमी की दूरी पर 1.5 एकड़ में ऐसा ही एक पार्क बनाया गया है। पहले आईबीएम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करने वाले स्टीव स्टीअर्ट ने यहां गधों का पार्क बनाया है। उन्होंने गधों के बारे में पहली बार अपनी बेटी से सुना था और इसके बाद वे गधे से प्यार करने लगे। अब स्टीव अपना समय लोगों को गधों के साथ मुलाकात कराने में खर्च करते हैं, उनके पास कुल 11 गधे, एक खच्चर और एक डंकी-जेब्रा है। स्टीव गधों को लेकर स्कूल, नर्सिंग होम और इवेंट्स में भी जाते हैं, वे गधा पालन के बारे में पढ़ाते भी हैं। उनके मीटअप ग्रुप में 800 सदस्य हैं, उनका कहना है कि गधे मानसिक तनाव कम करने में काफी मदद करते हैं, लोग जब दूर शहरों से उनके पार्क में पहुंचते हैं तो वे काफी राहत मिलती है।