टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार
विजय माल्या को उनके अजीबोगरीब शौक ने खा लिया, अब टायॅलेट को लेकर हुआ ‘गोल्डन’ खुलासा
![विजय माल्या को उनके अजीबोगरीब शौक ने खा लिया, अब टायॅलेट को लेकर हुआ 'गोल्डन' खुलासा](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/vijay-maliya.png)
बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये लेकर फरार हुए व्यवसायी विजय माल्या बुरे वक्त में भी राजाओं की तरह जिंदगी जी रहे हैं। फॉर्मूला वन, क्रिकेट और फुटबॉल टीम खरीदने से लेकर महात्मा गांधी का चश्मा और टीपू सुल्तान की तलवार खरीदने तक, माल्या अपनी हर छोटी-बड़ी ख्वाहिश पूरी करते हैं।
![विजय माल्या को उनके अजीबोगरीब शौक ने खा लिया, अब टायॅलेट को लेकर हुआ 'गोल्डन' खुलासा](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/vijay-maliya.png)
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में आयोजित एक इवेंट को संबोधित करते हुए क्रैब्री ने सोने की टॉयलेट सीट के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘हाल ही में मैं लंदन के रीजेंट पार्क स्थित माल्या के घर गया। वह बहुत उदास थे क्योंकि वह मोनैको ग्रां प्री देखने नहीं जा सके। माल्या ने विह्स्की के तीन शॉट लिए और वहां से चले गए। तभी मेरी नजर एक चमकती चीज पर पड़ी। मैंने जाकर देखा तो पाया कि वह एक सोने से बनी टॉयलेट थी जिसका रिम और टॉप भी सोने का था।’
क्रैब्री ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्यवश वहां सोने का पेपर नहीं था। हालांकि, कमरे में मोनोग्राम सफेद तौलिए जरूर थे। ‘ बता दें कि जेम्स क्रैब्री ‘फाइनैंशियल टाइम्स’ से पिछले पांच सालों से जुड़े हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी किताब ‘द बिलियनेयर राज’ लॉन्च की है।