रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में एक किशोरी से छेड़छाड़ करने पर तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मामला दो समुदाय होने की सूचना पर मिलते ही पुलिस आननफानन में गांव पहुंची और किसी तरह युवक को छुड़ाकर कोतवाली ले आई। देर शाम कोतवाली पहुंचे किशोरी के परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी एक किशोरी अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी बीच एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। किशोरी के शोर मचाने पर परिजन आए तो युवक मौके से भाग गया और एक मकान में जा छिपा। किशोरी से छेड़छाड़ की खबर गांव में फैली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। किशोरी के परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी युवक को घर से बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर गांव में तनाव फैल गया।
घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों के विरोध के बीच किसी तरह युवक को छुड़ाया और विवाद ज्यादा न बढ़े इसे देखते हुए युवक को कोतवाली ले आई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ एसके सिंह भी गंगनहर कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी ली। सीओ एसके सिंह ने बताया कि आरोपी युवक झबरेड़ा क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। आरोपी युवक शनिवार को गांव में अपनी एक रिश्तेदारी में आया हुआ था। सीओ ने बताया कि युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उधर, किशोरी से छेड़छाड़ के बाद गांव में तनाव बना हुआ है।