स्पोर्ट्स
आजादी के जश्न में डूबे खेल जगत के सभी सितारे, शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों ने दी बधाई
![आजादी के जश्न में डूबे खेल जगत के सभी सितारे, शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों ने दी बधाई](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/dhawan.png)
स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ पर आज पूरा देश आजादी के जश्न में सराबोर है। आजादी के इस जश्न को खेल जगत की महान हस्तियां भी पूरे उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर रही है। क्रिकेट से लेकर हॉकी और बैडमिंटन से लेकर टेबल टेनिस के खिलाड़ियों ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने में विदेशी खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे।
अनिल कुंबल, पूर्व क्रिकेटर
रसेल आर्नोल्ड, पूर्व क्रिकेटर
संदीप लामीछाने, क्रिकेटर, नेपाल
![sania mirza](http://spiderimg1.amarujala.com/assets/images/2018/04/16/990x460/sania-mirza_1523859199.jpeg)
sania mirza
![heena sidhu](http://spiderimg1.amarujala.com/assets/images/2018/04/10/990x460/heena-sidhu_1523346817.jpeg)
heena sidhu