मनोरंजन

कारोबार करते-करते संगीतकार बने त्रिनेत्र बाजपेयी


मुम्बई : संगीत एक साधना है। साधक कोई भी हो सकता है चाहे वो कलाकार हो या कारोबारी। यह अलग बात है कि कारोबारी अपने कारोबार की कमाई से बड़ा बनता है और कलाकार अपनी कला की कमाई से नाम कमाता है। त्रिनेत्र बाजपेयी एक बड़े कारोबारी हैं जिनकी देश-विदेश मेंं छह पेट्रोकेमिकल्स फैक्टरीज़ हैं, लेकिन त्रिनेत्र अपने जीवन को दो रूपों में जीते हैं। कारोबार को वक्त देने के बाद फुर्सत मिलते ही वह संगीत की साधना में जुट जाते हैं। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि संगीत की यही साधना उन्हें एक दिन संगीतकार भी बना देगी। सिर्फ संगीतकार ही नहीं, वह फिल्म के निर्माता भी बन जाएंगे। सिर्फ इसलिए कि उन्हें एक महान निर्देशक की फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाना है। दरअसल, दिवंगत निर्देशक लेख टंडन जी के साथ त्रिनेत्र के पुराने संबंध रहे हैं। उन्हें मालूम था कि लेख टंडन की अंतिम फिल्म फिर उसी मोड़ को रिलीज़ करने में परेशानियां आ रही हैं। त्रिनेत्र ने तकलीफ को समझा और खुद ही फिल्म के निर्माता बन गए ताकि फिल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ हो सके। आज वह अपने प्रयासों से ही फिल्म को कांस और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल तक ले गए हैं जहां फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

बतौर संगीतकार इस फिल्म से जुड़ने के सवाल पर त्रिनेत्र कहते हैं कि लेख जी की अधिकांश फिल्मों में शंकर-जयकिशन का संगीत होता था। उन्हें आज के दौर का म्यूजि़क पसंद नहीं था। वह म्यूजि़क को क्लासिकल टच देना चाहते थे जो आज की यंग जेनरेशन दे नहीं पा रही थी। चूंकि मुझे खुद भी संगीत का शौक है और वक्त मिलने पर म्यूजि़क कंपोज़ करने लगता हूं। यह अलग बात है कि इसे मैंने प्रोफेशन का हिस्सा नहीं बनाया क्योंकि मुझे अपने कारोबार को भी समय देना पड़ता है। लेख जी से मेरे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं। इस फिल्म के संगीत के लिए उनके पास कई संगीतकार आए लेकिन लेख जी को पुराने दौर का संगीत चाहिए था। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम प्रयास करो। क्लासिकल सीखा नहीं हूं लेकिन मुझे इसकी समझ है क्योंकि पुराने संगीतकारों पर किताब लिखते-लिखते संगीत के बारे में भी बहुत कुछ जान लिया था। उसी को ध्यान में रखते हुए मैंने आठ गीत तैयार किए, जो श्रोताओं को पसंद आएंगे। इन्हें गाया है मेरी पत्नी कनिका बाजपेई और जावेद अली ने। त्रिनेत्र कहते हैं कि वह आगे भी इसी तरह का संगीत तैयार करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button