जीवनशैली

ऑनलाइन डेटिंग के शौकीन वाले लोग अच्छी गर्ल्फ्रेंड तलाशने के लिए अपनाये यह जबरदस्त टिप्स

इस तनावभरी जिंदगी में आजकल बहुत से लोग चाहे हमसफ़र हो या फिर लवर सभी को ढूंढने के लिए इंटरनेट की मदद लेते हैं, ऑनलाइन डेटिंग आजकल सभी की पहली पसंद बन गयी इसकी मदद से आप मनचाहा लवर पा सकते हैं लेकिन कुछ जरुरी बातो का भी ध्यान रखे जिससे आप हमसफ़र चुनने में कोई गलती न करे। 
 
 
* ऑनलाइन डेटिंग साइट के इस्तेमाल करने से पहले आप अपनी सोशल साइट पर भी अपनी प्रोफाइल अच्छी वाली लगा लेवे ध्यान रहे की प्रोफाइल में ज्यादा एडिटिंग नहीं हो इसमें आपकी रियल्टी नजर आनी जरुरी हैं। 
 
 
* अपने स्टेटस में ऐसा कुछ लिखे की कोई भी आपसे बात करने के लिए उत्सुक हो जाए आपको कुछ रोमांटिक लाइन्स लिखनी चाहिए जिससे लड़किया अट्रैक्ट हो जाये। 
 
 
* अगर आप रियल डेट पर जाने का प्लान बना चुके तो सबसे पहले आप उस शख्श के बारे में जानने के लिए ऑनलाइन चैट्स करे जब एक दूसरे के साथ कम्फर्टेबल हो जाये तो अपनी डेट फिक्स करे। 
 
 
* अपने ऑनलाइन लवर से वीडियो चैट करते समय ध्यान रखते हुए अपनी बॉडी लेंग्वेज को संभाले जबकि आप उन्हें ही सबसे पहले प्राथमिकता देवे ऐसा न हो की उसके पास मौजूद किसी अन्य को आप घूरे। 
 
 
* कई बार ऑनलाइन हमसफर ढूंढते समय आपका सामना गलत फर्जी लोगो से हो जाता हैं जो अपनी पहचान छिपाते हैं इसलिए इनसे बचकर रहे तो बेहतर होगा। 

Related Articles

Back to top button