नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और आप के निष्कासित नेता योगेन्द्र यादव के खिलाफ एक अधिवक्ता द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में सुनवाई की तारीख 30 जुलाई निर्धारित की गई है। कड़कड़डूमा स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मुनीष गर्ग की अदालत ने अगली तारीख के लिए मामले की सुनवाई निर्धारित कर दी है। गर्ग को पहले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति मिल गई है जिसमें उसने मामले की सुनवाई पर रोक लगा दी है। मामला फिलहाल आरोपी के खिलाफ आरोपों को तय करने के मुद्दे पर आदेश सुनाने के लिए सूचीबद्ध है। शीर्ष अदालत ने गत 17 अप्रैल को केजरीवाल की याचिका पर उनके खिलाफ मुकदमे पर रोक लगा दी थी। केजरीवाल ने अपनी याचिका में मानहानि कानून के दंडात्मक प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है।