अद्धयात्मजीवनशैली

पवित्र माह श्रावण का अंतिम सोमवार आज, मनोकामना पूर्ति के लिए शिव को करें जलाभिषेक


ज्योतिष डेस्क : पुराणों में सावन मास भगवान शिव को समर्पित रहता है और सावन के सोमवार को देश भर में उत्‍सव जैसा माहौल होता है। आज सावन का आखिरी सोमवार है और पुराणों में इसका विशेष महत्‍व बताया गया है। आज किस चीज से भगवान शिव का अभिषेक करें ताकि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। कई दिनों से आप वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन धन की इतनी बचत नहीं हो पा रही है कि बजट बन पाए। सावन के आखिरी सोमवार को भगवान शिव का दही से अभिषेक करने से आपकी मनोकामना जल्‍द पूरी होगी। आपके घर में हमेशा लक्ष्‍मी का वास रहे और आपको कभी पैसों की तंगी न हो इसके लिए आपको भगवान शिव का अभिषेक गन्‍ने के रस से करना अधिक फलकारी होगा।यदि आप अपना जीवन सुख शांति से व्‍यतीत करते हुए जीवन के आखिर में मोक्ष की प्राप्ति करना चाहते हैं तो आप गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें।

यदि आपको अभी तक संतान सुख प्राप्‍त नहीं हो सका है तो आपको गाय के कच्‍चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करने से अवश्‍य ही फल की प्राप्ति होगी और जल्‍द ही आपकी झोली भर जाएगी। यदि आप किसी मामले को लेकर कई दिन से परेशान हैं या फिर कोई शत्रु आपके जीवन में समस्‍या का कारण बनी हुआ है तो आप शिवलिंग पर सरसों का तेल अर्पित करें। ऐसा करने से शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है। बीमार व्‍यक्ति यदि स्‍वयं मंदिर जाने में असमर्थ हैं तो उसके घर का कोई सदस्‍य मंदिर में जाकर उनके नाम से भगवान शिव को इत्र चढ़ाएं तो ऐसा करने से बीमारी दूर होती जाएगी और व्‍यक्ति दिन-प्रतिदिन स्‍वस्‍थ होता जाएगा।

Related Articles

Back to top button