स्पोर्ट्स

गेल ने तूफानी शतक में ठोके 12 छक्के

gail ka khelबेंगलूरू : वेस्टइंडीज के चक्रवाती तूफान क्रिस गेल ने मात्र 57 गेंदों में 12 छक्के और सात चौके उड़ाते हुए 117 रन ठोककर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 8 के मुकाबले में बुधवार को तीन विकेट पर 226 रन के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया। गेल ने एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में छक्कों की बरसात करते हुए पंजाब के गेंदबाजों का जैसे कत्लेआम कर दिया और दर्शकों के पूरे पैसे वसूल करा दिए। गेल ने 57 गेंदों पर 117 रन की पारी में सात चौके और 12 छक्के जड़े। उन्होंने टूर्नामेंट का दूसरा शतक जड़ा और इस सत्र में अपने 350 रन भी पूरे कर लिए। गेल ने अपनी शतकीय पारी का 52वां रन बनाने के साथ ही आईपीएल में 3000 रन भी पूरे कर लिए। यह टूर्नामेंट के इतिहास में उनका पांचवां शतक था और इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कैरेबियाई तूफान ने पहले विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली (32) के साथ 110 2 ओवर में 119 रन की बड़ी साझेदारी की। गेल ने फिर एबी डीविलियर्स (नाबाद 47) के साथ दूसरे विकेट के लिए मात्र 50 4 ओवर में 71 रन ठोक डाले। गेल जब 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल को रिटर्न कैच थमा बैठे तब स्कोरबोर्ड पर 190 रन टंग चुके थे। गेल के आऊट होने के बाद भी पंजाब को राहत नहीं मिली और दक्षिण अफ्रीका के करिश्माई बल्लेबाज डीविलियर्स ने अनूठे शॉट खेलते हुए बेंगलोर को 226 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। डीविलियर्स ने मात्र 24 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के उड़ाए। गेल ने पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली और मनन बोहरा से मिले दो जीवनदानों का भरपूर फायदा उठाते हुए मैदान के हर कोने में जबर्दस्त शॉट लगाए। अपने पूरे शबाब पर खेल रहे गेल ने मात्र 22 गेंदों में 50 रन पूरे किए और फिर 46 गेंदों में शतक ठोक डाला। गेल ने पारी के दूसरे ओवर में ही मिशेल जॉनसन की गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाकर अपने खतरनाक इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने इस ओवर में 20 रन ठोक डाले।

Related Articles

Back to top button