अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डब्रेकिंग
पाकिस्तान बोला- कुलभूषण के खिलाफ हैं ठोस सबूत, क्या इसमें होगी भारत की हार
पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के खिलाफ एक बार फिर ठोस सबूत होने का दावा किया है। पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा कि जाधव के खिलाफ हमारे पास ठोस साक्ष्य हैं और उम्मीद है हम इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में हम यह मुकदमा जीतेंगे।
कुरैशी ने कहा, ‘आईसीजे में हम बात प्रभावी तरीके से पेश करेंगे।’ एक दिन पहले पाकिस्तान के एक टीवी चैनल ने अपने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि जाधव मामले में आईसीजे अगले साल फरवरी से रोजना शुरू करेगा।
गौरतलब है कि 47 साल के जाधव को पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई थी। इस सजा के खिलाफ पिछले साल मई में भारत ने आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था और मामला अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में लंबित है।
इसके बाद आईसीजे ने जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी थी। भारत और पाकिस्तान जाधव पर आईसीजे में अपने-अपने जवाब दाखिल कर चुके हैं, जिस पर अभी फैसला आना बाकी है।