टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
एशियाई खेलों में जोशना चिनप्पा ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/joshna2.jpg)
जकार्ता (ईएमएस) । भारत की स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने 18वें एशियाई खेलों में महिला एकल वर्ग के समीफाइनल में जगह बना ली है। चिनप्पा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांगकांग की चान हो लिंग को 3-1 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ उन्होंने भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। सेमीफाइनल में चिनप्पा का मुकाबला मलेशिया की सिवासंगारी सुब्रमण्यम से होगा।
इससे पहले, दीपिका पल्लीकल ने भी अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। मालूम हो कि चिनप्पा ने गुरुवार को हुए अंतिम-16 के मैच में फीलिपिंस की जेमयका अरिबाडो को 3-0 से हराया था।