अर्जुन पुरस्कार के लिए जीतू राय के नाम की सिफारिश
नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिये चैम्पियन पिस्टल निशानेबाज जीतू राय , राही सरनोबत और पी एन प्रकाश के नाम की सिफारिश की है । जीतू ने पिछले साल जून से शुरू हुए सत्र में रिकार्ड सात पदक जीते जिनमें पिछले महीने दक्षिण कोरिया में हुए आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य शामिल है । गोरखा रेजिमेंट की 11वीं बटालियन में तैनात राय ने 2014 राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण और स्पेन में आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था जिससे उन्होंने अगले साल होने वाले रियो आेलंपिक के लिए कोटा स्थान भी हासिल किया । राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली राही के नाम की भी सिफारिश की गई है । वहीं प्रकाश ने पिछले साल ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता । वह पुणे में दिसंबर में हुई राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में चैम्पियन आफ चैम्पियंस रहे । उन्होंने दक्षिण कोरिया में 2013 विश्व कप में कांस्य पदक जीता था । इसी टूर्नामेंट में राही किसी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली पिस्टल निशानेबाज बनी थी ।