यूपी पुलिस के अधिकारियों ने जिलों के थाने में रक्षाबंधन मनाया और महिलाओं व लड़कियों से मोबाइल नंबर भी शेयर किया जिससे कि जरूरत पड़ने पर उनकी मदद कर सकें। यहां तक कि यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह भी कृष्णा नगर थाने पहुंचे और महिला पुलिसकर्मियों व अन्य महिलाओं से राखी बंधवाई।
इसके लिए एक दिन पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे। डीजीपी की ओर से सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और उपाधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे कि वह थाने पर जाएं और वहां महिलाओं और लड़कियों से राखी बंधवाएं। साथ ही अपना मोबाइल नंबर साझा करेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर वह उनकी मदद कर सकें।
डीजीपी ने बताया कि यह पुलिस और आमजन के बीच की दूरी कम करने का एक छोटा सा प्रयास है। इसके जरिये पुलिस अधिकारी और कर्मियों के साथ क्षेत्र की महिलाओं का संवाद भी स्थापित होगा।
बाराबंकी में महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और मिठाइयां खिलाई। सभी इस मौके पर काफी खुश नजर आए।
महिलाओं ने इस तरह से रक्षाबंधन मनाने को एक अच्छा आइडिया करार दिया।
रक्षाबंधन मनाने के बाद पुलिसकर्मी।
पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।