व्यापार

पब्लिक कंपनी ही रहेगी टेस्ला, प्राइवेट करने का फैसला लिया वापस

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला पहले की तरह पब्लिक कंपनी बनी रहेगी। इसे प्राइवेट कंपनी में नहीं बदला जाएगा। और इसे लाभदायक बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कंपनी के चेयरमैन व सीईओ इलोन मस्क ने यह जानकारी दी है। उन्होंने निवेशकों से मिले फीडबैक पर गौर करते हुए यह निर्णय लिया है 

मस्क ने सात अगस्त को एक ट्वीट के जरिए चौंका दिया था कि वह टेस्ला को प्राइवेट कंपनी में बदलने पर विचार कर रहे हैं। वह कंपनी के शेयरधारकों से 420 डॉलर के भाव से शेयर वापस लेना चाहते हैं। इसके लिए कंपनी ने धन की व्यवस्था भी कर ली है। मस्क की घोषणा के बाद अब तक टेस्ला के शेयर का भाव 20% से ज्यादा गिर चुका है। 

मस्क ने कंपनी के ब्लॉग पर लिखा, ‘मैंने टेस्ला के बोर्ड के साथ गुरुवार को बैठक की। मैंने उन्हें बताया कि मेरा मानना है कि टेस्ला के लिए एक पब्लिक कंपनी बने रहना ही बेहतर है। बोर्ड ने भी इससे सहमति जताई है। 

मौजूदा शेयरधारकों के साथ बातचीत और सिल्वर लेक, गोल्डमैन साक्स और मॉर्गन स्टैनली जैसे वित्तीय सलाहकारों के आकलन के आधार पर स्पष्ट है कि टेस्ला के मौजूदा शेयरधारकों का मानना है कि उनके लिए कंपनी का सार्वजनिक बने रहना ही अच्छा है।’ 

Related Articles

Back to top button