शाहजहांपुर में बवाल : 300 लोगों पर केस दर्ज
शाहजहांपुर : जिले में दो गुटों के बीच हुए बवाल के मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। बवाल के मामले में 300 लोगों के खिलाफ बलवा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दोनों पक्षों की तरफ से तीन-तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मौके पर दो कंपनी पीएसी और एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कई उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि मामला थाना बंडा कस्बे का है जहां शनिवार को गुरुद्वारे के सामने एक नाबालिग ने राखी की दुकान लगा दी, जब गुरुद्वारे के सेवक ने गेट के सामने से दुकान हटाने को कहा तो दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि सेवादार ने लड़की के पैर पर लाठी मार दी जिससे वह गिर पड़ी।
इसके बाद देखते ही देखते ग्रामाीण और सिख समुदाय के लोग सड़कों पर आ गए। सड़क पर नंगी तलवारें लहराई गईं, दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई। बाद में जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुंचे लेकिन स्थिति शांत नहीं हुई। हालात को नियंत्रित करने के लिए रबर की गोली चलाई गई तथा आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इसके बावजूद उपद्रवी रुक-रुककर पथराव करते रहे, जब उपद्रवी शांत नहीं हुए तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और हालात पर काबू पाया।