संसद फतेह के लिए सपा की साइकिल यात्रा आज से
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओं-देश बचाओ साइकिल यात्रा की शुरुआत गाजीपुर से करने जा रहे हैं। यह यात्रा 23 सितम्बर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर समाप्त होगी। साइकिल यात्रा का आयोजन एमएलसी रामवृक्ष सिंह यादव के नेतृत्व में होगा। इसमें छात्र नेता अभिषेक यादव, पूर्व उपाध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय आदिल हमजा तथा उपाध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय चन्द्रशेखर चौधरी शामिल होंगे. समारोह स्थल से साइकिल यात्रा का शुभारम्भ सांसद धर्मेन्द्र यादव, नीरज शेखर, राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी राजभर, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, एमएलसी राजपाल कश्यप, विधायक संग्राम सिंह यादव हरी झंडी दिखाकर करेंगे। साइकिल यात्रियों का जत्था साइकिल मार्ग के कस्बों एवं गांवों में स्थान-स्थान पर ठहरकर वहां के निवासियों से भेंटकर समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों तथा अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार के समय अमल में लाई गईं बड़ी-बड़ी योजनाओं और कार्यों की जानकारी देंगे और कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति का भी आकलन करेंगे।
प्रतिदिन साइकिल यात्रा की शुरुआत में सामाजिक न्याय पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी ने भी अपनी ताकत झोंक दी है। प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ बन रहे गठबंधन को लेकर सीटों के बंटवारे और जमीनी दावेदारी पर तो पार्टी गौर कर ही रही है, साथ ही जनाधार मजबूत करने के लिए पार्टी ने ‘साइकिल से संसद फतेह’ का प्लान तैयार किया है। रणनीति यह है कि खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हर महीने प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस सैकड़ों किलोमीटर साइकिल अभियान की अगुवाई करेंगे। वैसे पिछले महीने से ही पार्टी अपनी साइकिल यात्राओं का अभियान शुरू कर चुकी है। पहले चरण में इलाहाबाद से एक रैली प्रदेश की राजधानी में सपा मुख्यालय तक आ चुकी है। इसके बाद दूसरे चरण में बलिया से लोकतंत्र बचाओ समग्र क्रांति साइकिल यात्रा भी लखनऊ पहुंच चुकी है। खुद अखिलेश यादव ने रविवार को जनेश्वर मित्र की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बलिया से निकली साइकिल यात्रा का लखनऊ में स्वागत किया।