जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से ठीक चार घंटे पहले आज सुबह नक्सलियों ने छत्तीसगढ के सुकमा से प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने दंतेवाड़ा जा रहे लगभग 400 ग्रामीणों को अगवा कर लिया। फिलहाल अपहृतों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस पार्टी मौके की ओर रवाना हो गयी है। इधर दंतेवाड़ा जिले में जहां श्री मोदी की आमसभा होनी है, वहां नक्सलियों ने रेल पटरी उखाड़ कर रेल यातायात अवरूद्ध कर दिया। सूत्रों के अनुसार तोंगपाल थाना क्षेत्र के मारेंगा गांव के लगभग 400 ग्रामीण प्रधानमंत्री की आम सभा में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। गांववासी मुख्य सड़क पर पहुंचने ही वाले थे कि वहां 100 वर्दीधारी हथियार बंद नक्सली आ धमके। नक्सलियों ने बंदूक की नोक पर सभी ग्रामीणों को बंधक बना लिया और जंगल की ओर ले गए। अपहरण के बाद समूचे गांव में दहशत फैल गयी। खबर लिखे जाने तक अपहृतों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस बीच ग्रामीणों के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस बल संभावित स्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। ।