पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों से अभी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी उबर भी नहीं पाए थे कि एक और खिलाड़ी पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हो गया है। इस बार भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के क्रिकेटर मोसाद्देक हुसैन फंस गए।
मोसाद्देक की पत्नी शर्मिन समीरा उषा ने क्रिकेटर पर दहेज और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। अगर वह इस केस में फंसते हैं तो संयुक्त अरब अमीरात में 15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में भाग लेने से वंचित रह सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोसाद्देक हुसैन अपनी पत्नी शर्मिन समीरा उषा से दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इस मामले में उषा के वकील रेजोल करीम दुलल ने बताया कि मोसाद्देक ने 15 अगस्त को दहेज में 1 मिलियन रुपये न मिलने पर उषा को घर से बाहर निकाल दिया।
मोसाद्देक ने छह साल पहले अपनी रिश्ते की बहन शरमीन समीरा उषा से शादी की थी। सामिरा के भाई ने कहा कि मोसाद्देक राजधानी ढाका में रह रहे हैं, लेकिन वह अपने साथ रहने के लिए सामिरा को वहां नहीं ले गए और उसे अपने गृह टाउन मैमनसिंह में ही छोड़ दिया। इसके बाद वह दूसरी महिलाओं के साथ संबंध रखने लगे। जब उनकी पत्नी को इसके बारे में पता चला तो उसने इसका विरोध किया।
बताते चले कि मोसाद्देक हुसैन ने बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम की तरफ से दो टेस्ट, 8 T20 और 21 वनडे मैच खेले हैं।