अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल: भूकंप के तीन झटके, मृतक संख्या आठ हजार पार

nepalकाठमांडो : नेपाल में शनिवार को देर रात से सुबह तक भूकंप के तीन ताजा झटके आए जिससे लोगों में दहशत फैल गई। इस हिमालयी देश में पिछले माह के आखिर में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 8000 पार हो गई है। व्यापक भूस्खलन और हिमस्खलन के चलते लोकप्रिय लांगतांग ट्रैकिंग क्षेत्र में राहत कार्य रोकना पड़ा जहां नेपाली सेना के राहत दल ने अभी तक 90 शव निकाले हैं जिसमें से नौ शव विदेशियों के हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 120 शव निकाले गए हैं और शवों की तलाश में जुटे बचावकर्मी सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप जंग थापा ने कहा कि क्षेत्र और आसपास के इलाके में बार-बार होने वाले हिमस्खनों से बचाव कार्य प्रभावित हुआ है। इस बीच कल देर रात नेपाल में भूकंप के तीन झटके आये जिससे चार या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप के बाद आने वाले झटकों की कुल संख्या बढ़कर 156 से अधिक हो गई है। देर रात एक बज कर 50 मिनट पर आए 4.2 तीव्रता के भूकंप का केंद्र काठमांडो से 100 किमी पूर्व में सिंधुपालचौक जिले में था। सिंधुपालचौक नेपाल में भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में से एक है।

Related Articles

Back to top button