नोटबंदी से वापस आया सिर्फ 13 हजार करोड़ का काला धन
नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 की रात को 500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य करार दे दिया गया था, जिसके बाद देश में हाहाकार मच गया था और विपक्ष लगातार आरोप लगाते हुए सवाल पूछता रहा कि आखिरकार इससे क्या फायदा हुआ है? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब नोटबंदी के डेढ़ साल के बाद देश में आए पैसों की जानकारी दी। आरबीआई ने बताया कि नोटबंदी से महज 13 हजार करोड़ रुपए का कालाधन वापस आया है। हालांकि, आरबीआई ने पहले बताया था कि नोटबंदी लागू होने से करीब 99 फीसदी पैसे बैकों में वापस आ गया है।
गौरतलब है कि 15 लाख 44 हजार रुपए के नोटबंद करने के बाद 15 लाख 31 हजार रुपए के नोट वापस आ गए थे। अब सरकार पर सवाल उठ रहा है कि नोटबंदी से आखिरकार देश को क्या फायदा हुआ है? इसके अतिरिक्त सवाल है कि देश में महज 13 हजार करोड़ रुपए का ही कालाधन था क्या?