जम्मू क श्मीर: कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होता दिखाई नहीं दे रहा है। आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में लगे हुए थे पर सेना ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी। दक्षिण कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। मंगलवार को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सेना ने सागीपोरा और बोमाई के जंगलों में तलाशी अभियान चलाकर आतंकवादियों के छुपने के ठिकाने को ध्वस्त किया। इस मौके पर सेना के हाथ हथियारों की एक बड़ी खेप भी लगी जिसमें एक दो नहीं बल्कि पूरी छ ऐके 47 राइफलें शामिल हैं। सेना की 24 आरआर ने पुलिस के साथ मिलकर सोपोर में एक ठोस जानकारी के आधार पर सर्च आपरेशन चलाया। आतंकवादियों के छुपने की जगह से सेना को 6 ऐके 47 राईफलें, 54 ग्रेनेड, 50 मैगजीनें, 756 राउंड, 3 पिसतौल, 19 राउंड, 30 ग्रेनेड, 13 बड़े आईईडी और 20 छोटी, 11 ग्रेनेड (90 एमएम) 13 चाईनीज ग्रेनेड, चार किलोग्राम गन पाउडर और सात मीटर सेफ्टी फयूज। इस संदर्भ में बोमाई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है।