लखनऊ : योगी आदित्यनाथ ने आज एक कार्यक्रम में राम मंदिर के सवाल पर कहा कि ‘राम मंदिर’ बनने की तिथि भगवान राम ही तय करेंगे। जो काम होना होगा वह होकर ही रहेगा। इसे कोई टाल नहीं सकता है। सभी को आशावादी होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारें अयोध्या जाने में डरती थीं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ वर्ग में बच्चों को आधुनिक शिक्षा से क्यों वंचित किया जा रहा है, केवल मजहबी शिक्षा तक क्यों सीमित किया जा रहा है। हमने इसलिए मदरसों को आधुनिकीकरण के लिए योजनाएं बनाई है।
एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम किसान के उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी ब्रांडिंग करेंगे। मंडी के पास आय के स्रोत होने चाहिए खैरात बांटने से काम नहीं चलेगा बल्कि उस को प्रमोट करके किसान के उत्पादों को आगे बढ़ाना पड़ेगा। किसान को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडी शुल्क जरूरी है।