पटना : शादी के बंधन में बंधने के पहले दूल्हा-दुल्हन रक्तदान करेंगे। दोनों युवा पीएचडी कर रहे हैं। रक्तदान का सुझाव लड़की के पिता की ओर से आया था, जिसे दोनों ने मान लिया। रविवार को पटेलनगर के निर्माण रेसीडेंसी में रिंग सेरेमनी है। कार्यक्रम शुरू होने के पहले दोनों पीएमसीएच के ब्लड बैंक के लिए एक-एक यूनिट रक्तदान करेंगे। पटेलनगर निवासी देवेंद्र प्रसाद पीएमसीएच के क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग में असिस्टटेंट पैथोलॉजिस्ट हैं। इससे पूर्व वे राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी में तैनात थे जहां लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करते थे। उनकी बेटी कनिका प्रसाद बीटेक व एमटेक करने के बाद कोलकाता से पीएचडी कर रही है। उसकी सगाई पटना के अतुल मोहन से होने वाली है। अतुल भी बीटेक व एमटेक करके इंग्लैंड के लीड्स विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं। देवेंद्र प्रसाद ने तय किया था कि परिवार में जब भी किसी की शादी होगी तो दूल्हा-दुल्हन को रक्तदान करने को कहेंगे। बेटी की शादी का मौका आया, तो उन्होंने दोनों के सामने प्रस्ताव रखा। देवेंद्र का कहना है कि रक्तदान महादान है। इसके और प्रचार-प्रसार की जरूरत है।