कार्ड से 2,000 तक खरीददारी के लिए अब पिन जरूरी नहीं
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने कांटैक्टलेस कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब पीओएस मशीन से 2,000 रुपये तक की खरीदारी बिना पिन नंबर डाले की जा सकती है। हालांकि डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा को देखते हुए 2,000 से अधिक की रकम पर मशीन में पिन नंबर डालना अनिवार्य होगा। रिजर्व बैंक ने यह कदम ठीक उसी दिन उठाया है, जिस दिन देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कांटैक्टलेस डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को लांच किया है। एसबीआई के पहले आईसीआईसीआई बैंक ने भी जनवरी में कांटैक्टलेस कार्ड लांच किया था। रिजर्व बैंक के अनुसार बैंकों की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके तहत बैंक को छूट होगी, कि वह कस्टमर के लिए बिना पिन नंबर दिए खरीदारी की सीमा भी तय कर सके। यानी बैंक यह तय कर सकता है कि कस्टमर एक दिन में तीन या चार बार से ज्यादा बिना पिन के खरीदारी न कर सकेगा। रिजर्व बैंक के अनुसार बिना पिन के खरीदारी की सुविधा केवल कांटैक्टलेस कार्ड पर ही मिलेगी। सामान्य कार्ड पर कस्टमर को खरीदारी के समय पहले की तरह पिन नंबर देना अनिवार्य होगा। 2,000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर कांटैक्टलेस कार्ड पर भी पिन नंबर देना अनिवार्य होगा।