
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज एक साथ दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे घोषित किया है। एक बार फिर लड़कों को पछाड़कर लड़कियों ने बाजी मारी.इंटरमीडिएट में लखनऊ पब्लिक कॉलेज, राजाजीपुरम की ज्योति राठौर ने 88.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया। वहीं, दसवीं की परीक्षा में बस्ती के जीएसएएस पब्लिक एकेडमी के सर्वेश वर्मा ने कुल 600 अंकों में से 581 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया. पिछले साल भी लड़कियों ने औसतन लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था। माध्यमिक शिक्षा परिषद के डायरेक्टर अवध नरेश शर्मा ने बताया कि दसवीं में 83.74 फीसदी और इंटरमीडिएट में 88.83 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में राज्य के करीब 59 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। बोर्ड के 90 साल से अधिक के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक साथ दोनों परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया हो। 2015 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल के 34,98,430 (33,79,152 रेगुलर और 1,19,78 प्राईवेट) परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 19,13,505 छात्र और 15, 84, 925 छात्राएं थीं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट http://upresults.nic.in/ पर रिजल्ट देख सकते हैं।