15 सितंबर को लखनऊ में बीजेपी करेगी यादव सम्मेलन
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने पिछड़े वर्गों के तमाम जातियों के जातिवार सम्मेलन के बाद अब 15 सितंबर को बीजेपी यादव कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करने जा रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी इस कार्यक्रम के बहाने यादव समुदाय के लोगों का दिल जीतना चाहती है.
बीजेपी ने यादव समुदाय से आने वाले अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस सम्मेलन के लिए खासतौर पर कहा है. बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर तक के यादव जाति के कार्यकर्ताओं को लखनऊ के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है.
यादव समुदाय पर सपा की मजबूत पकड़ होने के चलते बीजेपी को बेहद कम वोट मिलता रहा है. जबकि उत्तर प्रदेश में करीब 8 फीसदी यादव वोट है और पिछड़ी जाति में लगभग 20 फीसदी हिस्सेदारी है.
2014 का आम चुनाव हो या फिर 2017 का विधानसभा चुनाव, आंकड़ों को देखा जाए तो यादव मतदाताओं की बड़ी आबादी ने सपा को वोट किया था. बीजेपी हो या बसपा को बहुत कम फीसदी वोट मिलता रहा है. प्रदेश के बदलते समीकरण में बीजेपी अब यादव समुदाय के लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है.
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की राहें जुदा हो चुकी है. सपा में साइडलाइन चल रहे शिवपाल ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा बना लिया है और सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कर रहे हैं. ऐसे में BJP को उम्मीद है कि यादव वोट के बंटवारे में वो अपने लिए जगह बना सकती है.
प्रदेश में पिछड़ी जातियों के सम्मेलन की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को दी गई है. वह एक एक कर सभी जातियों के जातिवार सम्मेलन कर उन्हें पार्टी से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
यादवों को जोड़ने को लेकर बीजेपी ने हाल के दिनों में कई बड़े फैसले लिए हैं. एटा क्षेत्र के पुराने नेता हरनाथ यादव को बीजेपी ने हाल ही में राज्यसभा भेजा है. जबकि संगठन में युवाओं के सबसे बड़े संगठन में सुभाष यदुवंश को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया है.
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश का कहना है कि यह हमारे पिछड़े जातियों के सम्मेलन का ही एक हिस्सा है इसे किसी भी तरीके से यादव सम्मेलन नहीं कहना चाहिए. बीजेपी किसी जाति विशेष का सम्मेलन नहीं करती, लेकिन यह सच है कि 15 सितंबर को हमारे यादव और उससे मिलती जुलती जाति के जो लोग पार्टी के पदों पर हैं. उन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया गया है. इस कार्यक्रम के जरिए हम भविष्य के चुनाव की तैयारी पर चर्चा करेंगे.