फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

चार साल में दोगुनी हुई जयललिता की संपत्ति

jaya lallitha_Fचेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता की संपत्ति पिछले चार साल में दोगुनी हो गई है। यह खुलासा उन्होंने शुक्रवार को आरके नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में किया गया। जयललिता ने अपनी कुल संपत्ति की कीमत 117.13 करोड़ बताई है, जबकि 2011 विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 51.4 करोड़ रुपये बताई थी। मुख्यमंत्री की ओर से दाखिल हलफनामे के मुताबिक उनके पास 45.04 करोड़ की चल और 72.09 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उन्होंने 9.80 करोड़ रुपये जमा करा रखे हैं और पांच कंपनियों में 31.68 करोड़ रुपये का निवेश किया है। चेन्नई के पोस गार्डेन स्थित मकान की कीमत जयललिता ने 44 करोड़ रुपये बताई है। वह इसी आवास में रहती हैं। इसके अलावा वह चेन्नई और हैदराबाद समेत चार स्थानों पर व्यावसायिक भवनों की भी मालिकन हैं। जयललिता के पास तेलंगाना जिले के रंगा रेड्डी जिले में 14.5 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत लगभग 14.44 करोड़ रुपये है। उनके पास कुल नौ वाहन है जिसकी कीमत उन्होंने 42.25 लाख रुपये बताई है।

Related Articles

Back to top button