नई दिल्ली : दिल्ली सरकार का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) एक महत्वपूर्ण कदम के तहत वर्ष 2002 के 100 करोड़ रुपए के कथित सीएनजी फिटनेस घोटाले की फिर से जांच करेगा। इस मामले में शीला दीक्षित सरकार के तहत काम कर चुके तीन शीर्ष अधिकारी जांच के घेरे में हैं। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘एसीबी 2002 के सीएनजी फिटनेस घोटाला मामले को फिर खोल रही है जिसमें शीला दीक्षित सरकार के तहत काम कर चुके तीन शीर्ष बाबू जांच के घेरे में हैं ।’’ उन्होंने कहा कि एसीबी ने 2012 में वर्ष 2002 के 100 करोड़ रुपए के कथित सीएनजी फिटनेस घोटाले के संबंध में मामला दर्ज किया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘आप की पूर्व की 49 दिन की सरकार के दौरान जांच एजेंसी द्वारा घोटाले से संबंधित कुछ कागजात मांगे जाने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि सीबीआई को सभी दस्तावेज मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मामले की जांच अटक गई क्योंकि केजरीवाल सरकार ने इस्तीफा दे दिया ।’’