स्व. कैमरामैन के परिजनों की मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी से 20 लाख रूपये की सहायता के लिए प्रत्यावेदन
लखनऊ : उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार ऐसोसिएशन ने आज अपर मुख्य सचिव, सूचना, उप्र, अवनीश अवस्थी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रत्यावेदन देकर भारत समाचार दर्शन के कैमरामैन प्रदीप कुमार के आकस्मिक निधन पर उनके शोक-संतप्त परिवार के लिए बीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के नेतृत्व में एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने आज अपरान्हः अपर मुख्य सचिव, सूचना, उ.प्र., अवनीश अवस्थी से मुलाकात की और कैमरामैन प्रदीप कुमार की पारिवारिक व आर्थिक स्थिति का विवरण देते हुए प्रत्यावेदन सौंपकर उनके परिवार के लिए 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की मांग की।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’, महामंत्री अब्दुल वाहिद, सचिव जुबेर अहमद, संगठन मंत्री शाहिद सिद्दीकी एवं तौसीफ हुसैन उपस्थित रहे। ऐसोसिएशन ने अपनी ओर से भी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। अपर मुख्य सचिव, सूचना, उ.प्र., अवनीश अवस्थी से मुलाकात के बाद एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने बताया कि श्री अवस्थी ने हमारे प्रत्यावेदन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए एसोसिएशन द्वारा पत्रकार हित व समाज हित में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। पं. शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा स्वयं भी श्री प्रदीप के परिवार के भरण-पोषण के लिए पत्रकार बन्धुओं के सहयोग से सहायता राशि जुटाई जा रही है।
सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें