नई दिल्ली: आंतकी हाफिज सईद ने एक बार फिर जहर उगलते हुए भारत में हमले की धमकी दी है। लाहौर में दिए अपने भाषण में हाफिज ने कहा कि दुनिया और एशिया की अमन शांति के लिए ‘इनको’ मारना जरूरी है। इसके बगैर अमन शांति नहीं हो सकती। सईद ने कहा कि इंडिया के साथ कारोबार में दुनिया को यकीन दिलाने के लिए पाकिस्तान ने इतना बड़ा नुकसान बर्दाश्त किया है, लेकिन अब पानी सिर से गुजर चुका है। सईद ने कहा, ‘इंडिया को दहशतगर्द करार देने के लिए उसकी इकोनॉमी पॉलिसी ही बहुत है। उसने कहा कि पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ को भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में आवाज उठानी चाहिए। अब मोदी के ढाका में दिए बयान के आधार पर ही मोदी पर कार्रवाई की जा सकती है। उसके खिलाफ सबूत की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार हाफिज भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं।