![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/06/noida-factory-fire.jpg)
दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस आग में फैक्ट्री का सारा माल जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 3.50 की है लेकिन इसे अभी तक काबू नहीं किया गया। फैक्ट्री में मौजूद लोगों के मुताबिक आग पहली मंज़िल पर लगी थी जो फैलते हुए बेसमेंट तक जा पहुंची। फैक्ट्री के मालिक के मुताबिक हादसे में करीब 8-10 करोड़ का नुकसान हो गया।