उत्तर कोरिया ने अपनी 70 वीं वर्षगांठ पर नही किया मिसाइलों का प्रदर्शन, ट्रंप हुए खुश
उत्तर कोरिया ने अपनी स्थापना की 70 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस मौके पर सैन्य परेड भी निकाली गई। हमेशा अपनी ताकत दिखाने वाले उत्तर कोरियो ने इस खास दिन पर परमाणु शक्ति से लैस अत्याधुनिक मिसाइलों का प्रदर्शन नहीं किया। यही नहीं उत्तर कोरिया ने इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) का प्रदर्शन भी नहीं किया।
आईसीबीएम अमेरिका के मुख्य भूभाग तक मार करने में सक्षम हैं। मिसाइलों का प्रदर्शन न करने से साफ हो गया है कि किम जोंग उन अब पूरी तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रभावित करना चाहते हैं। इससे एक बात और जाहिर होती है कि इससे जाहिर है कि तानाशाह किम जोंग उन देश की अर्थव्यवस्था को विकसित करने पर जोर दे रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे सकारात्मक संदेश जाएगा। प्योंगयांग के मध्य में किम जोंग उन के समक्ष जवानों, तोपों और टैंकों का प्रदर्शन किया गया, लेकिन किसी प्रकार के परमाणु हथियारों के साथ शक्ति प्रदर्शन नहीं किया।