पटना:एजेंसी, बिहार से सांसद पप्पू यादव नए विवाद में घिर गए हैं। पटना-दिल्ली जेट एयरवेज की फ्लाइट में तैनात सीनियर एयर होस्टेस ने उन पर चप्पल से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला इतना बिगड़ गया कि फ्लाइट के कैप्टन सहगल को दिल्ली एयर कंट्रोल को अलर्ट कर दूसरे विमानों से पहले लैंडिंग की अपील करनी पड़ी और लैंडिंग के बाद गेट खुलने पर सुरक्षाकर्मियों को बुलाना पड़ा। एयर होस्टेस के मुताबिक सारा मामला पटना में बोर्डिंग के समय ही शुरू हुआ जब पप्पू यादव सबसे आखिर में अपने सहयोगियों के साथ प्लेन पर सवार हुए। उन्हें 1-A सीट नंबर मिला, जब एयर होस्टेस ने सुरक्षा के लिहाज से सीट को अपराइट रखने और मोबाइल बंद करने की अपील की तब पप्पू यादव ने कहा वो एमपी हैं। बार-बार कहने पर भी उन्होंने सुझाव नहीं माना। जब लंच सर्व किया गया तो डिजर्ट उन्होंने अपने बैग पर गिरा लिया जिसे पैरों के पास रखा था। पप्पू यादव ने एयर होस्टेस को बुलाकर उसे साफ करने को कहा। जब एयर होस्टेस ने इनकार किया तो पप्पू यादव आग बबूला हो गए और उन्होंने चप्पल दिखाते हुए मारने की धमकी दी। इसके बाद एयर होस्टेस की सब्र का बांध टूट गया और वो रोने लगी और कैप्टन से इसकी शिकायत की। ये सारा वाकया एयर होस्टेस की लिखित शिकायत में दर्ज है।
फ्लाइट लैंड होने पर और दरवाजा खुलने के बाद भी पप्पू यादव चिल्लाते रहे तब कैप्टन सहगल को सुरक्षाकर्मियों से उन्हें बाहर ले जाने के लिए कहना पड़ा। जेट एयरवेज ने इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि अभी तक इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है। उधर पप्पू यादव ने इन आरोपों को सरासर झूठा बताते हुए कहा कि एयर होस्टेस का पंगा बिजनेस क्लास के चार यात्रियों से हुआ था।