फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

21 विधायकों के खिलाफ हो सकती है चार्जशीट दाखिल!

aapनई दिल्ली: दिल्ली पुलिस अब आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की तैयारी कर रही है। इनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेताओं के भी नाम शामिल हैं। इन विधायकों पर अलग-अलग गंभीर मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। एक समाचार की खबर के मुताबिक, जिन विधायकों पर धोखाधड़ी और दूसरे गंभीर मामलों की चार्जशीट दाखिल की जानी है, उनमें पत्नी से विवाद के चलते सुर्खियों में चल रहे सोमनाथ भारती, फर्जी डिग्री विवाद में फंसे जितेंद्र तोमर आदि भी विधायक शामिल हैं। दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के खिलाफ पहले ही छह चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है और दो मामलों की जांच की जा रही है। कोर्ट में केजरीवाल पर जिन धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है, उनमें दो धाराएं गैरजमानती हैं। केजरीवाल पर एक आपराधिक मामले में चार अगस्त को आरोप तय होने की सुनवाई भी होनी है। उनके विधायकों पर धोखाधड़ी, चोरी, महिलाओं की बेइज्जती करने के इरादे से हमला करना, सरकारी कर्मचारी पर हमला करना और सशस्त्र बल को भड़काने की कोशिश करने जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button