शरीफ ने की मोदी से फोन पर बात, शांति का किया आह्वान
इस्लामाबाद. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को बताया कि भारत और पाकिस्तान को अपने मतभेदों को दरकिनार कर शांति के लिए काम करना चाहिए, ताकि दोनों देशों के लोग ‘‘अपने नेताओं को अच्छे संदर्भ में याद रखें।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान शरीफ ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान और भारत को युद्धों और मतभेदों को पीछे रख देना चाहिए और शांति की दिशा में बढऩा चाहिए ताकि दोनों देशों के लोग अपने नेताओं को अच्छे संदर्भ में याद रखें। ’’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उर्दू में जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ पड़ोसी होने के नाते, पाकिस्तान और भारत को अमन से रहना चाहिए और द्विपक्षीय मतभेदों को इसमें रूकावट बनने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।’’ शरीफ ने कहा कि राष्ट्रीय नेता होने के नाते, यह उनकी साझा जिम्मेदारी है कि वे अपने अपने राष्ट्रों का कल्याण करें। मोदी ने आज शरीफ को फोन कर रमजान की बधाई दी और दोनों देशों के बीच ‘‘शांतिपूर्ण’’ और ‘‘दोस्ताना’’ द्विपक्षीय संबंधों पर जोर दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पवित्र महीने रमजान के शुरू होने के मौके पर उन्होंने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफघानी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात की और उन्होंने तीनों नेताओं को रमजान की मुबारकबाद दी।