बंगला टाइगर्स की चुनौती निपटाने उतरेगी धोनी एंड कंपनी
मीरपुर: बंगलादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट वर्षा के कारण ड्रा होने के बाद नए चेहरों के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां गुरूवार को होने वाले पहले वनडे के लिए कमर कस ली है और उम्मीद है कि वह ‘बंगला टाइगर्स’ की चुनौती को निपटाने के लिए भी तैयार है। पिछले बेहतरीन रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए भले ही भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा हो लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बेहतरीन क्रिकेट खेल रही मेजबान बंगलादेश को उसी की जमीन पर हराना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब किसी चुनौती से कम नहीं है। पाकिस्तान को घरेलू सीरीज में पस्त करने वाली बंगलादेश की मौजूदा स्थिति का ही नतीजा है कि लंबे अर्से बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट और वनडे में सीनियर खिलाड़ियों वाली मजबूत टीम को बंगलादेश दौरे पर रवाना किया है। कप्तान धोनी लगभग एक महीने के अंतराल के बाद मैदान पर वापिस लौट रहे हैं और अच्छी फार्म के साथ अच्छे मूड में भी नजर आ रहे है। इसके अलावा टेस्ट टीम के कई खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं तो वनडे में धोनी के अलावा सुरेश रैना, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा , स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा ,अंबाती रायुडू,धवल कुलकर्णी, अक्षर पटेल वनडे सीरीज में अपना जलवा दिखाने के लिये तैयार हैं और इन नए चेहरों के साथ टीम इंडिया वनडे सीरीज में बढ़त के साथ दबदबा बनाने के लिए उतरेगी।