फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

एलओसी पर पाकिस्तान ने विकास कार्य रोका

ar9श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास केरन गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान ने उसे बंद करा दिया है। निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए पाकिस्तान ने ठेकेदार को तत्काल काम रोकने या भी गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।
सूत्रों के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर केरन सेक्टर में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) के तहत किशनगंगा नदी के किनारे निर्माण कार्य चर रहा है। 21 अक्तूबर को पाक सैनिक मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को धमकी देते हुए काम रोकने के लिए कहा। योजना के तहत सीमावर्ती केरन इलाके के विकास के लिए सड़क, सामुदायिक केंद्र, फुटपाथ, पुस्तकालय और पार्कों का निर्माण किया जा रहा है। भारतीय ठेकेदार ने मामले की सूचना पुलिस और सैन्य अधिकारियों को दी है। जिसके बाद काम रोक दिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान इस इलाके में किशनगंगा नदी पर पनबिजली परियोजना लगाने का भी विरोध करता रहा है। पाक का तर्क है कि इस क्षेत्र में निर्माण कार्य कराना 2003 में हुए सीज फायर का उल्लंघन है।

Related Articles

Back to top button