करारी हार के बाद जख्मी शेर की तरह पलटवार करेगी धोनी की टीम
मीरपुर: भारतीय टीम पहले वनडे में बंगलादेश से रिकॉर्ड पराजय झेलने और इस हार में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विवाद में फंसने के बाद अब रविवार को होने वाले दूसरे वनडे में जख्मी शेर की तरह पलटवार कर तीन मैचों की सीरीज में बराबरी हासिल करने के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया को आश्चर्यजनक रूप से गुरूवार को पहले एकदिवसीय मैच में बंगलादेश के हाथों 7 रन की हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इस हार के बाद भारत को उस समय भी गहरा झटका लगा जब आमतौर पर कैप्टन कूल समझे जाने वाले धोनी को मैच के दौरान बंगलादेश के नवोदित तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को टक्कर मारने के आरोप में 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी झेलना पड़ा। इस मैच में भारत के लिए कुछ भी सही नहीं रहा। बंगलादेश ने 307 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद भारतीय टीम को 228 रन पर समेट दिया। बंगलादेश के 1 वर्षीय बायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर ने अपनी स्ंिवग से भारतीय बल्लेबाजों को बुरी तरह छकाया और 50 रन पर पांच विकेट लेकर टीम इंडिया की शक्तिशाली बल्लेबाजी लाइन-अप को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारत को बंगलादेश के खिलाफ अपने वनडे इतिहास की चौथी हार झेलने के बाद अब दूसरे मैच में करो या मरो की हालत में उतरना पड़ेगा। पहला मैच जीतने के बाद बुलंद हौसलों के रथ पर सवार हो गई मेजबान टीम को रोकना भारत के लिए आसान काम नहीं होगा।