करिअर

12वीं पास के लिए खुले सरकारी नौकरी के सुनहरें मौके, जल्द करें आवेदन

त्रिपुरा जन सेवा आयोग (TPSC) में असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्तियां हो रही हैं। उम्मीदवार के चयन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण और स्टेनोग्राफी आईटीआई में डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यतांए निर्धारित की गई हैं।

योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.tpsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवार की दक्षता को परखने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए दिशा – निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन पत्र सब्मिट करने के बाद प्रिंटआउट की कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें। उम्मीदवार दस्तावेजों का मूल्यांकन कराने हेतु साथ ही वास्तविक डॉक्यूमेंट की कॉपी साथ लेकर निर्धारित स्थान पर पहुंचे। उम्मीदवार की आयु, आवेदन शुल्क, पदों की संख्या, आवेदन करने की तिथि और अन्य जानकारी के लिए अगली स्लाइड में पढ़ें।

परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारी

  • उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशित अंक प्राप्त किए हों।
  • उम्मीदवार को स्टेनोग्राफी में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।
  • त्रिपुरा जन सेवा कमीशन में असिस्टेंट के 177 पदों पर नियुक्ति होने जा रही हैं।

मुख्य तथ्य

पदों का विवरण : पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-2
आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किए गए है।
आवेदन करने की तिथिः 01 अक्टूबर, 2018

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
:https://safalta.com/government-jobs

Related Articles

Back to top button