अफगानिस्तान की संसद पर बड़ा हमला, कई सांसद घायल
खोस्त: अफगानिस्तान की संसद पर तालिबान के आतंकियों ने बड़ा हमला कर दिया। जानकारी मुताबिक संसद में 6 धमाके किए गए। इस हमले में कई सांसदों घायल हो गए। इस धमाके के बाद कई सांसद ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। संसद के अंदर गोलीबारी की आवाजे भी सुनी गई हैं। इस हमले के बाद पत्रकारों और सांसदों को संसद से बाहर निकाला जा रहा है। इन धमाको से आसपास के इलाके में धुंआ भर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 हमलावरों को मार दिया है। पुलिस के मुताबिक कार में सवार होकर हमलावर आए थे। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अफगानिस्तान के आतंरिक मामलों के मंत्री सादिक सिद्दीकी ने संसद में हमले की पुष्टि की है। सिद्दीकी ने कहा कि संसद में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की संसद को सील कर दिया है। अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले के बाद इलाके के लोग सकते में है। अफगानिस्तान की पुलिस के मुताबिक आतंकी और भी धमाके कर सकते हैं, ऐसे में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। हमले के बारे में मिल रही शुरूआती जानकारी के मुताबिक फायरिंग और धमाके संसद के मुख्य गेट पर किए गए हैं। इस हमले अभी कितना नुकसान हुआ है ये साफ नहीं है।