एशियन गेम्स 2018 की स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन अब कस्टमाइज जूते पहनकर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगी। इस मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एडिडास से करार किया है जो इस ऐथलीट के 12 अंगुलियों वाले पैरों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए हुए जूते तैयार करेगी।
साई महानिदेशक नीलम कपूर ने कहा, ‘स्वप्ना का मामला जानने के बाद खेल मंत्रालय ने जकार्ता से तुरंत हमें निर्देश दिया कि उनके लिए विशेष जूतों का इंतजाम किया जाए। हमने एडिडास से इस संबंध में बात की और उन्होंने हमें ये विशेष जूते मुहैया कराने पर सहमति जतायी है।’
गौरतलब है कि स्वप्ना के पैर में छह-छह अगुंलिया हैं, जिससे उन्हें सामान्य जूते पहनने में काफी दिक्कत होती है। उनकी यह समस्या पिछले महीने जकार्ता में 18वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पता चली। अपनी जीत के बाद स्वप्ना ने भावुक होकर विशेष जूते बनाने की अपील की थी और खेल मंत्री के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निर्देश के बाद साई तुरंत इसके निदान में जुट गया।
स्वप्ना बर्मन के कोच सुभाष सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें गुरुवार को साई के नई दिल्ली मुख्यालय से ईमेल मिला, जिसमें स्वप्ना के जूते के लिए जरूरी जानकारी मांगी गई थी।
उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे साई से ईमेल आया, जिसमें स्वप्ना के लिए कस्टमाइज जूते के लिए जानकारी मांगी गई है। मुझे अभी स्वप्ना से मिलना है, क्योंकि वह चोटिल हैं। मैं जैसे ही उनसे मिलूंगा इस बारे में बात करूंगा।’ स्वप्ना को पिछले साल सितंबर में सरकार की टॉप्स स्कीम में शामिल किया गया था।
सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें