पुनिया ने की मोदी की तारीफ
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद पी एल पुनिया ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की । श्री पुनिया ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार नेगुजरात में आयोग को काफी सहयोग दिया जिससे कई मामले सुलझे। दूसरी बार आयोग के अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद पहली बार यहां आये श्री पुनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार ने आयोग के साथ न तो पांच वर्षों में कोई बैठक की और न ही आयोग को सहयोग दिया। इसके उलट गुजरात सरकार ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिया । उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने कई मुद्दों पर उनसे स्वयं बातचीत कीऔर आयोग की संस्तुतियों को तत्काल लागू करवाया। इस बीच पूर्व आईएएस अधिकारी श्री पुनिया ने कहा कि आयोग उत्तर प्रदेश सरकार से दलितों के हित में किये जा रहे कामों की चर्चा करेगा और दलितों को लेकर बनने वाली नीतियों की जानकारी हासिल करेगा । उन्होंने केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा से मतभेद होने सेइन्कार किया और कहा कि श्री वर्मा से उन्हें काफी सहयोग मिलता है। इससे पहले श्री वर्मा ने श्री पुनिया की कई मौकों पर आलोचना की है ।