फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

जदयू विधायक पर हत्या और अपहरण का आरोप

anant singhनई दिल्ली/पटना : हत्या और अपहरण के मामले में शामिल होने के आरोप पर सफाई देते हुए आज जदयू विधायक अनंत सिंह ने कहा कि यह मेरे खिलाफ विरोधियों की साजिश है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में पकड़े गए आरोपियों को जानता तक नहीं। अनंत सिंह ने कहा कि एसएसपी जितेंद्र राणा उनके खिलाफ व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहे हैं। वह जांच में हर तरह की मदद के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि चार युवकों के अपहरण और उनमें से एक की हत्या के मामले में मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह का नाम सामने आया है। यह जानकारी मंगलवार को निवर्तमान एसएसपी जितेंद्र राणा ने पदभार छोड़ने के ठीक पहले दी। एसएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि 17 जून को पटना के बाढ़ क्षेत्र से चार युवकों का अपहरण किया गया था। उनमें से एक अपहृत की हत्या कर दी गई थी। कांड के आरोपी भूषण सिंह, कन्हैया, मनीष, ऋषि और शिवम ने पकड़े जाने के बाद पुलिस के समक्ष इस कांड में विधायक की भूमिका उजागर की। इस बाबत विधायक को कांड का अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है। एसएसपी ने बताया कि बाढ़ बाजार में कुछ युवकों द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इसकी जानकारी जब विधायक को हुई, तो उन्होंने प्रताप सिंह उर्फ घोड़ा को उन लड़कों को सबक सिखाने को कहा। एसएसपी के अनुसार प्रताप विधायक के सरकारी आवास से चार लग्जरी गाडिय़ों में गुंडों के साथ लदमा गया। वहां उसे भूषण मिला। इसके बाद वे गाड़ी से हॉस्पिटल चौक पर आए, वहां से उन लोगों ने काजू पांडेय, प्रदीप कुमार और सोनू कुमार का अपहरण कर लिया। रेलवे गुमटी के पास से पवन उर्फ पुटुस यादव को उठाया गया। 

Related Articles

Back to top button