अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में फट जाते परमाणु बम, तबाह हो जाती महाशक्ति

american-flag-wavingलंदन । अमेरिका भी जापान की तरह परमाणु बम की विनाश लीला का गवाह बन जाता यदि उसी के बनाए हुए बम फट जाते। 1961 में अमेरिका के उत्तरी कैरोलिजा में एक शव्तिशाली परमाणु बम में विस्फोट होते-होते बचा था। एक रिपोर्ट के अनुसार 1945 में जापान के हिरोशिमा पर गिराये गये परमाणु बम से करीब 260 गुणा शव्तिशाली हाइड्रोजन बम दुर्घटनावश बी52 बमवर्षक विमान से उत्तरी कैरोलिना के गोल्डबोरो के एक मैदान में गिरा गये थे। हादसे में बी52 बमबर्षक बीच उड़ान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह जानकारी खोजी पत्रकार एरिक स्कोलोसेर की नई किताब कमांड एण्ड कंट्रोल से प्राप्त हुई है। स्कोलोसेर ने सूचना के अधिकार का इस्तेमाल करते हुये हाल ही में खुफिया सूची से हटाये गये इस दस्तावेज को प्राप्त किया था। इस रिपोर्ट के अनुसार, इस बम को युद्ध में इस्तेमाल किये जाने की तरह लड़ाकू विमान में लैस किया गया था तथा इसमें विस्फोट करने के अत्यावश्यक ट्रिगर मैकेनिज्म में निम्न क्षमता के स्विच लगाये गये थे। यह स्विच विस्फोट कराने के लिए उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। सूत्रों के अनुसार अगर यह हाइड्रोजन बम में विस्फोट हो जाता तो अमेरिका के वॉशिंगटन, बाल्टिमोर, फिलाडेल्फिया और न्यूयॉर्प में बसे लाखों लोगों की जिंदगी तबाह हो जाती।

Related Articles

Back to top button