इंग्लैंड दौरे के बाद ऋषभ पंत ने कहा- इस खिलाड़ी की तरह करना चाहता हूं बेखौफ बल्लेबाजी
क्रिकेट जगत में ऐसे ऐसे खिलाड़ी हुए है जिन्होने अपनी खेल प्रतिभा से ना जाने कितने कीर्तिमान स्थापित किये है! अभी हाल ही में भारत इंग्लॅण्ड के बीच 5 मैचो की टेस्ट सिरीज चल रही थी जिसमें भारत को सिरीज में हार का सामना करना पड़ा है! जिसके पांचवे मैच में ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के और 15 चौको की मदद से 114 रनों की तूफानी पारी खेली थी! और उनका साथ बेहतरीन रूप से के.एल.राहुल ने दिया था! राहुल ने भी इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए
बहुत से लोगो ने पारी के बाद उनसे बात की और उन्होंने सभी से मन की बात भी बताई उनसे जब इस पारी के विषय में मोह.कैफ ने चर्चा की तब ऋषभ पंत ने कहा कि मैं अपनी इस पारी से संतुष्ट हु और उन्होंने यह भी कहा कि अगर आने वाले विदेशी दौरों में उन्हें जगह दी गई तो वह विदेशी दौरों इसी प्रकार का खेल जारी रखना चाहेगे! लेकिन जब उनसे मोह.कैफ ने विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में बात की तो उन्होंने तुरंत ही जवाब देते हुए बताया कि एक विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में उनका सबसे पसंदीदा खिलाडी एडम गिलक्रिस्ट है!
ऋषभ पंत ने कहा मुझे एडम गिलक्रिस्ट का बेख़ौफ़ खेलने का अंदाज बहुत पसन्द था! और कहा कि मै भी प्रयास करता हु कि एडम गिलक्रिस्ट की तरह बेख़ौफ़ खेलना भी पसंद करता हु! और उन्ही की तरह ही खेलना भी चाहता हू!
आपको बता दू कि ऋषभ पंत एक हरफन मौला खिलाडी है और अगर इन्हें आगे विदेशो में खेलने का मौका मिलता है तो यह भारत के लिए बहुत अच्छा क्रिकेट खेल सकता अब देखना है कि भारतीय टीम आगे आने वाली सिरीज में ऋषभ पंत को टीम में जगह मिल सकती है या नहीं!