कभी उनकी फीस की खबर आई तो कभी भारती ने ये कहा कि वो और हर्ष रियलिटी शो में ही बच्चा प्लान करेंगे । गणपति उत्सव के मौके पर भी भारती ने कहा था कि वो और हर्ष सभी को हंसते-हंसाते ये शो खेलना चाहते हैं । अगर हर्ष शो से बाहर भी हो जाते हैं तो भारती ने बिग बॉस जीतने की इच्छा जाहिर की थी ।
इतना सबकुछ होने के बाद अब बिग बॉस के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है । एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को केवल एंटरटेनमेंट और एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए शो लॉन्च के दौरान लाया गया था। जी हां, दोनों ही शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं आएंगे ।
इसके लिए भारती और हर्ष को मोटी फीस दी गई थी । इस जोड़ी का शो में कंटेस्टेंट के तौर पर आने का कोई कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं हुआ है। चैनल ने फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए भारती और हर्ष को कंटेस्टेंट के रूप में पेश किया । एक तरह बिग बॉस ने दर्शकों को धोखा दिया है । शो शुरू होने से पहले ही बिग बॉस का सबसे बड़ा झूठ सामने आया है ।
दोनों को प्रीमियर में भी बुलाया जाएगा लेकिन उनकी घर के अंदर एंट्री नहीं होगी । भारती से बिग बॉस में आने की वजह पूछने पर उन्होंने कहा था, ‘ये शो हम केवल पैसों के लिए कर रहे हैं।’ वहीं, भारती ने हंसते हुए कहा था, ‘मुझे पता चला कि बिग बॉस में इस बार जोड़ियों में आना है। मुझे अपने पति हर्ष के साथ एंट्री करनी है। ऐसे में मुझे लगा कि चलो अब मैं फैमिली प्लानिंग कर सकती हूं।’
भारती ने कहा था कि हनीमून के तुरंत बाद उन्हें खतरों के खिलाड़ी के लिए अर्जेंटीना जाना पड़ गया था। उसी दौरान बिग बॉस के लिए कॉल आया था। तब उन्होंने कहा था कि खतरों का खिलाड़ी खत्म होने के बाद ये शो करेंगी । बता दें कि शो में एक्ट्र्रेस सृष्टि रोडे, दीपिका कक्कड़, श्रीसंथ, नेहा पेंडसे, भजन सिंगर अनूप जलोटा का शो में आना लगभग कन्फर्म है।
सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें