स्पोर्ट्स

एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को हरा बांग्लादेश ने घर से बाहर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एशिया कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से हरा दिया. यह घर से बाहर वनडे मैचों में बांग्लादेश की रनों के आधार पर सबसे बड़ी जीत है जबकि श्रीलंका को एशिया कप में सबसे बड़ी हार मिली है.

एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को हरा बांग्लादेश ने घर से बाहर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने सभी विकेट गंवाकर 261 रन बनाए और फिर श्रीलंका को 35.2 ओवरों में 124 रनों पर ढेर कर दिया और इस महाद्वीपीय आयोजन का विजयी आगाज किया.

रनों के आधार पर बांग्लादेश को इससे पहले सबसे बड़ी जीत 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली थी. उसने बुलावायो में मेजबान टीम को 121 रनों से हराया था.

श्रीलंका को मिली सबसे बड़ी हार

दूसरी ओर, श्रीलंका को एशिया कप में अब तक की सबसे बड़ी हार से रूबरू होना पड़ा. एशिया की तीन बड़ी टीमों-भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका का एशिया कप में रिकॉर्ड देखें तो इस आयोजन में यह बड़ी टीमों में से एक की सबसे बड़ी हार है.

श्रीलंकाई टीम इस मैच में 124 रनों पर ढेर हो गई. यह बांग्लादेश के खिलाफ उसका अब तक का न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले बांग्लादेश ने ढाका में 2009 में श्रीलंका को 147 रनों पर आउट कर दिया था.

Related Articles

Back to top button