19 सितंबर को IND Vs PAK मैच में रोहित की जगह यह धुरंधर कर सकता है पारी का आगाज
जैसा की आप सभी लोग अवगत ही होगे कि बीते शनिवार से एशिया कप की शुरूवात हो चुकी है जिसका पहला मुकाबला खेला जा चुका है पर क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा 19 सितम्बर को होने वाले मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। उस दिन भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाना है। आज हम भारत और पाकिस्तान की संभावित टीमों के संबंध में खास जानकारी देने वाले है।
आपको बता दें कि एशिया कप 2018 में इंडियन टीम से होने वाले सभी मुकाबले काफी रोमाचंक रहने वाले है साथ ही अन्य देशों के मुकाबले भी अपना शानदार खेल प्रदर्शन करने वाले है, हालांकि भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 19 सितंबर को खेलने वाली है ऐसे में हो सकता है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस बड़े मुकाबले में स्वयं पारी का आगाज ना करके शिखर धवन के साथ केएल राहुल को यह जिम्मेदारी सौंप दे, ताकि वह स्वयं तीसरे नंबर पर आकर टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सके।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनो ही मौजूदा समय में काफी खतरनाक टीमे है और इन दोनो के मुकाबले का इंतजार क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से कर रहे है आज हम दोनो टीमों के संबंध में बात कर रहे है, कि किन किन खिलाडि़यों को इस बार अवसर दिया जा रहा है। संभावित टीमे कुछ इस प्रकार से है….
भारत की संभावित XI : रोहित शर्मा (कप्तान),शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,कुलदीप यादव, यूजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमराह।
पाकिस्तान की संभावित XI : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, फहीम अशरफ, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, शाहीन अफरीदी।